Nepal and China to Resume Trade via Taklakot Mandi in June 2024 Amid India s Absence चीन-नेपाल के बीच जून से कोरोना काल के बाद दूसरी बार शुरू होगा कारोबार, Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsNepal and China to Resume Trade via Taklakot Mandi in June 2024 Amid India s Absence

चीन-नेपाल के बीच जून से कोरोना काल के बाद दूसरी बार शुरू होगा कारोबार

नेपाल और चीन के बीच इस साल जून से तकलाकोट मंडी के जरिए व्यापार शुरू होगा। कोरोना के बाद यह व्यापार दूसरी बार शुरू हो रहा है। भारत की ओर से इस मंडी से व्यापार शुरू करने की कोई संभावना नहीं है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sun, 18 May 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
चीन-नेपाल  के बीच जून से कोरोना काल के बाद दूसरी बार शुरू होगा कारोबार

नेपाल व चीन के बीच इस साल जून माह से तकलाकोट मंडी से कारोबार शुरू होगा। कोरोना काल के बाद इन दोनों देशों के बीच दूसरी बार कारोबार शुरू करने को वहां के प्रशासन व व्यापारियों ने तैयारी शुरु कर दी है। भारत की तरफ से इस मंडी से कारोबार शुरू करने के फिलहाल इस साल भी कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। समुद्र सतह से 18 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित लिपूलेख दर्रे से भारत व चीन के बीच कई सालों से स्थल कारोबार होता रहा है। वर्ष 2019 में अंतिम बार भारतीय कारोबारियों ने इस कारोबार में हिस्सा लिया था।

इसके बाद दोनों देशों के बीच कारोबार शुरू नहीं हो सका है। जबकि नेपाल व चीन के बीच तकलाकोट मंडी से कोरोना काल में बंद कारोबार 2024 में ही शुरू हो चुका है। नेपाल प्रशासन व दार्चुला जिला प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि इस बार जून से नेपाल व चीन इस कारोबार को करेंगे। दोनों देशों ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। इधर भारत की तरफ से इस कारोबार को शुरू करने के प्रयास नहीं होने से सीमांत के कारोबारी नाराज हैं। उन्होंने कहा है कि कई बार मांग के बाद भी उनकी कोई नहीं सुन रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।