एनएसयूआई के स्थापना दिवस पर युवाओं ने किया रक्तदान
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) का 55वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान किया। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष निखिल ऐरी ने बताया कि 9 अप्रैल...
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का 55वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंचकर बारी-बारी से रक्तदान किया। बुधवार को एनएसयूआई के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निखिल ऐरी ने कहा कि आज के ही दिन 9 अप्रैल 1971 में छात्र संगठन एनएसयूआई का इंदिरा गांधी ने छात्रों को एकता में बांधने के लिए स्थापना किया था। तब से छात्र संगठन विद्यार्थियों की हर समस्या में साथ खड़ा होकर काम करते आ रहा है। वर्तमान में एनएसयूआई मजबूती के साथ एक एक विद्यार्थियों कि हर समस्याओं नामांकन, पंजीकरण, स्कॉलरशिप तथा परीक्षा फॉर्म सहित सभी तरह के मुसीबत में हर संभव विद्यार्थियों के साथ खड़ा होकर मदद कर रही हैं। आगे भी विद्यार्थियों की हर समस्या में छात्र संगठन एनएसयूआई हमेशा से मदद के लिए खड़ी रहेगी। इस दौरान उपाध्यक्ष अजय वल्दिया,जतिन,जिला सचिव मदन,संजय कोहली,मनीष बिष्ट,जगत कसन्याल,काजल कापडी,शिखा चौहान सहित अन्य युवा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।