Protest Against Opening of Liquor Shop in Municipal Allotted Store in Dharchula धारचूला में शराब की दुकान हटाने को भाजपा का प्रदर्शन, Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsProtest Against Opening of Liquor Shop in Municipal Allotted Store in Dharchula

धारचूला में शराब की दुकान हटाने को भाजपा का प्रदर्शन

कहा नियमों के विपरीत इस दुकान का वे यहां संचालन नहीं होने देंगे। प्रदर्शनकारियों के आखिर के बाद अधिकारियों की टीम के साथ तहसीलदार मौके पर पहुंचे उन्ह

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Tue, 8 April 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
धारचूला में शराब की दुकान हटाने को भाजपा का प्रदर्शन

धारचूला, संवाददाता। भाजपा नेताओं ने नगर पालिका की आवंटित दुकान में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि नियमों के विपरीत वहां पर दुकान का संचालन नहीं होने देंगे। कहा कि 200 मीटर से कम दूरी पर विद्यालय भी है। प्रदर्शनकारियों के विरोध पर अधिकारियों की टीम तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने एक सप्ताह में दुकान शिफ्ट करने का भरोसा दिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारी धरना समाप्त करने को राजी हुए। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष महेश गर्ब्याल के नेतृत्व में मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय में नगर पालिका और आबकारी विभाग के खिलाफ धरना दिया। गर्ब्याल ने कहा कि नगर पालिका की ओर से आवंटित दुकान में नियमों को ताक पर रखकर वर्षों से शराब की दुकान चल रही है। यहां 200 मीटर से कम दूरी पर विद्यालय भी है। इसके बावजूद आबकारी विभाग मौन साधकर नियमों की अनदेखी कर रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा अध्यक्ष कैलाश धामी ने आरोप लगाया कि नगर पालिका की ओर से आवंटित कई दुकानों में अन्य लोग दुकानदारी कर रहे हैं। जिन्हें दुकान आवंटित की गई वे मोटा किराया लेकर स्थानीय लोगों के अधिकार के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे सभी लोगों का नगर पालिका को आवंटन रद्द करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को दुकान दिए जाने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस पर नायब तहसीलदार दमन शेखर राणा, आबकारी निरीक्षक प्रताप राम और नगर पालिका से भूरे सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने एक सप्ताह में शराब की दुकान को अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने का आश्वासन दिया। इसके बाद भाजपा नेताओं ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया। प्रदर्शन में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सागर बिष्ट, राम सिंह, केसर धामी, प्रवेश नबियाल, महेंद्र सीपाल, केसर बिष्ट, गजेन्द्र गुंज्याल, जगत गड़ी, भूपाल बहादुर आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।