Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsVillagers took to the streets to demand relief from Guldar
गुलदार से निजात दिलाने की मांग पर सड़कों पर उतरे ग्रामीण
गुलदार से आंतक से निजात दिलाने की मांग को लेकर महिलाओं व ग्रामीणों ने सड़कों पर जुलूस निकाला। उन्होंने वन विभाग व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सोमवार को पपदेव,पौण,बजेटी,हुडेती,टकाडी,बडोली सहित...
Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Mon, 19 Oct 2020 02:20 PM
गुलदार से आंतक से निजात दिलाने की मांग को लेकर महिलाओं व ग्रामीणों ने सड़कों पर जुलूस निकाला। उन्होंने वन विभाग व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सोमवार को पपदेव,पौण,बजेटी,हुडेती,टकाडी,बडोली सहित अन्य गांवों के ग्रामीणों ने जीआईसी से जिला कार्यालय तक जुलूस निकाला। ग्रामीणों ने कहा कि बच्चे,बूढे सब गुलदार की दशहत से परेशान हैं। वन विभाग पिंजरा लगाकर खाली टालमटोल कर रहा है। गुलदार देर शाम को ही घरों के पास मंडरा रहा है। उन्होंने प्रसाशन से गुलदार को पकडने में कोई कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।