पीरूमदारा में कागजों में फर्जीवाड़ा कर बेच दी करोड़ों की जमीन
पीरूमदरा में कागजों में फर्जीबाड़ा कर बेच दी करोड़ों की जमीन पीरूमदरा में कागजों में फर्जीबाड़ा कर बेच दी करोड़ों की जमीन पीरूमदरा में कागजों में फर्ज

रामनगर, संवाददाता। पीरूमदारा में कागजों में पिता का नाम बदलकर करोड़ों की जमीन को बेचने का मामला सामने आया है। अधिकारियों की जांच के बाद रामनगर उप निबंधक कार्यालय ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को तहरीर सौंपी गई है। सेवानिवृत्त कर्नल बीएस लांबा की शिकायत पर मामले में जांच बैठाई गई है। जमीन को कई लोगों को बेचने की बात सामने आ रही है। इसमें कई नेताओं का नाम भी शामिल होना बताया जा रहा है। गुरुवार को उप निबंधक कार्यालय की ओर से पुलिस को हाल पीरूमदारा रामनगर और मूल रूप से ठाकुरद्वारा निवासी व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस के मुताबिक कई साल पहले बलवीर सिंह पुत्र चनन सिंह पीरूमदारा में रहते थे। उनकी यहां कई एकड़ भूमि है। बताया कि कुछ सालों से वह परिवार के साथ विदेश में रहते हैं। शिकायतकर्ता रिटायर कर्नल बीएस लांबा ने बताया कि आरोपी उक्त भू स्वामी के पास नौकरी करता था। उसने भू स्वामी के समान नाम का फायदा उठाकर फर्जीवाड़े से ठाकुरद्वारा में अपने पिता का नाम चनन सिंह लिखवा लिया और उक्त जमीन को अपनी दर्शाकर बेच डाला। ठाकुरद्वारा में जांच में यह मामला पकड़ में आया। बताया कि स्थानीय प्रशासन के अलावा कुमाऊं कमिश्नर से भी इस मामले की शिकायत की गई। मामले में तहसीलदार की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। वहीं उप निबंधक कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार जमीन कई एकड़ है। आरोपी ने तीन लोगों को जमीन बेची। आगे भी जमीन को बचने का काम किया गया है। ठाकुरद्वारा तहसीलदार की रिपोर्ट में गलत तरीके से पिता का नाम बदलने की पुष्टि हो रही है। जांच में रिपोर्ट भी सही पाई गई है। बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। मामले की जांच के बाद जल्द मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बीएस लांबा ने बताया कि कुछ नेता भी इस जमीन को बेचने के खेल में शामिल हैं। बताया कि आरोपी ने अन्य गांव में भी फर्जीवाड़ा कर जमीन को बेचने का काम किया है। इसका भी वह जल्द खुलासा करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।