वैश्विक भाईचारे को लेकर साइकिल यात्रा पर निकला युवक
रामनगर में हरियाणा के महेश ने साइकिल यात्रा की शुरुआत 15 जनवरी 2025 को की। उनका लक्ष्य मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और वैश्विक भाईचारे को बढ़ावा देना है। महेश 14 देशों की यात्रा करेंगे, जिसमें भारत,...
रामनगर। साइकिल से विभिन्न देशों की यात्रा पर निकले हरियाणा के महेश ने मंगलवार को कोसी बैराज स्थित एक रेस्टोरेंट में प्रेसवार्ता की और बताया कि उन्होंने 15 जनवरी 2025 को साइकिल यात्रा की शुरुआत की। वह 14 देशों की यात्रा करेंगे। इस यात्रा का मकसद मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और वैश्विक भाईचारा को प्रमोट करना है। उन्होंने बताया कि उनकी यात्रा भारत, नेपाल, भूटान, वियतनाम, कंबोडिया, थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया, फिलीपींस, ताइवान, चीन, हांगकांग तक होगी। यात्रा की शुरुआत हरियाणा के रेवाड़ी से हुई। उन्होंने दिल्ली होते हुए चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश के नाहन, उत्तराखंड के देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और फिर रामनगर तक का सफर तय किया है। वह बनबसा होकर नेपाल जाएंगे। ग
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।