रेलवे स्टेशन मार्ग से अवरोधक हटाए रेल प्रशासन
नगर पालिका डोईवाला के जनप्रतिनिधियों ने रेलवे स्टेशन के रास्ते पर लगाए गए अवरोधकों के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अवरोधक हटाने और रेलवे स्टेशन की पार्किंग व्यवस्था शुरू करने की मांग की। साथ ही,...

नगर पालिका डोईवाला के जनप्रतिनिधियों ने रेलवे स्टेशन के रास्ते पर अवरोधक लगाए जाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने अवरोधक हटाए जाने और रेलवे स्टेशन पार्किंग का टेंडर कर संचालन शुरू करने की मांग की। शनिवार को नगर पालिका डोईवाला के जनप्रतिनिधियों ने रेलवे स्टेशन मास्टर देवेंद्र सिंह रावत के माध्यम से मुरादाबाद मंडल रेल मैनेजर को ज्ञापन भेजा। नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को डोईवाला रेलवे स्टेशन जाने के लिए रेलवे ने अवरोधक लगाया है। जिसकी वजह से लोग रेलवे स्टेशन नहीं जा पा रहे हैं। इस अवरोधक को जनहित में हटाया जाए। इसके साथ डोईवाला क्षेत्र में पार्किंग की समस्या है। रेलवे रोड पर गाड़ियां पार्क रहती है, जिससे स्टेशन पर पहुंचना मुश्किल हो जाता है। रेलवे परिसर में पार्किंग का टेंडर जारी कर पार्किंग की व्यवस्था बनायी जाए। जिससे आम जनमानस को परेशानी ना हो।
रेलवे स्टेशन परिसर से गुजरने वाली नालियों में गंदगी का अंबार है, इसके अलावा स्टेशन परिसर में भी गंदगी का अंबार लगा है। जिससे संक्रामक बीमारियां का खतरा बना हुआ है। इसलिए स्टेशन परिसर की नालियों और परिसर में पड़ी गंदगी को हटवाया जाए। ज्ञापन देने वालों में नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, सभासद राकेश डोभाल, विनीत कुमार, सुरेश सैनी, प्रदीप नेगी, सुशील सैनी, ईश्वर रौथान, सुरेंद्र कुमार, गौरव मल्होत्रा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।