International Nursing Week Launched at AIIMS Rishikesh Celebrating Nurses Vital Role in Healthcare अस्पताल की रीढ़ होती है नर्स: प्रो मीनू सिंह, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsInternational Nursing Week Launched at AIIMS Rishikesh Celebrating Nurses Vital Role in Healthcare

अस्पताल की रीढ़ होती है नर्स: प्रो मीनू सिंह

एम्स ऋषिकेश में अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में वक्ताओं ने नर्सों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। प्रो. मीनू सिंह ने नर्सों को अस्पताल की रीढ़ बताया और उनके मानसिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषTue, 6 May 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
अस्पताल की रीढ़ होती है नर्स: प्रो मीनू सिंह

एम्स ऋषिकेश में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह के शुभारंभ पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। वक्ताओं ने कहा कि नर्सें अस्पताल की रीढ़ हैं और स्वास्थ्य क्षेत्र में उनकी भूमिका बुनियादी देखभाल से कहीं ज्यादा होती है। मंगलवार को एम्स ऋषिकेश में नर्सिंग सप्ताह का शुभारंभ संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में रोगी की सेवा, उचित और पर्याप्त देखभाल सहित इलाज की क्वालिटी को बनाए रखने की जिम्मेदारी नर्सों पर ही निर्भर होती है। उन्होंने एम्स की हेली एम्बुलेंस मेडिकल सेवा में नर्सिंग स्टाफ द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

नर्सिंग सेवा के बारे में उन्होंने कहा कि लंबे समय तक कार्य करने के कारण नर्सों को अपने मानसिक स्वास्थ्य को भी स्वस्थ बनाए रखने की जरूरत है। डीन एकेडेमिक प्रो. जया चतुर्वेदी ने नर्सों को रोगी और डॉक्टरों के मध्य एक समन्वयक का प्रति रूप बताया। कहा कि रोगियों की सेवा में नर्सों की कौशलता, भावनात्मक मदद और अथक देखभाल उन्हें अन्य हेल्थ केयर वर्करों से अलग पहचान दिलाती है। कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रिन्सिपल प्रो. स्मृति अरोड़ा ने नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाईटिंगेल की सेवाओं को याद कर उनका अनुसरण करने की बात कही। मुख्य नर्सिंग अधिकारी रीटा शर्मा ने बताया कि सप्ताह व्यापी कार्यक्रम के तहत इस वर्ष अवर नर्सेज, अवर फ्यूचरः केरिंग फॅार नर्सेंज स्ट्रेंग्थन इकोनॉमीज थीम पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने नर्सों को अस्पताल की रीढ़ बताते हुए नर्सिंग सप्ताह के आयोजन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि नर्सिंग सेवा में मुस्कराहट के साथ हमेशा सकारात्मक सोच रखने से रोगी पर अनुकूल प्रभाव पड़ता है और वह स्वयं को स्वस्थ महसूस करता है। मौके पर मनोचिकित्सा विभाग के प्रो. रवि गुप्ता, पल्मोनरी विभाग के डॉ. लोकेश कुमार सैनी, डीएमएस डा. भारत भूषण, डा. रवि कुमार, डिप्टी नर्सिंग सुपरिन्टेन्डेन्ट जीनू जैकब, पुष्पा रानी, जितेन्द वर्मा, वन्दना, निखिल बी, एसएनओ बिन्दुजा बोस, एएनएस अनुग्रह, आशुतोष, मुकेश कुमार सैनी आदि उपस्थित रहे। फोटो कैप्शन 07आरएसके 38 मंगलवार को एम्स में अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह का शुभारंभ करती कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।