New Municipal Branch Office Opens in Bapugram to Serve Local Residents बापूग्राम, में खुला नगर, निगम शाखा कार्यालय, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsNew Municipal Branch Office Opens in Bapugram to Serve Local Residents

बापूग्राम, में खुला नगर, निगम शाखा कार्यालय

बापूग्राम में नगर निगम का शाखा कार्यालय शुरू किया गया है। ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने इसका उद्घाटन किया। अब ग्रामीणों को नगर निगम के मुख्य कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी, सभी कार्य और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSun, 25 May 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
बापूग्राम, में खुला नगर, निगम शाखा कार्यालय

नगर निगम कार्यालय से संबंधित सभी कार्य बापूग्राम में हो सकेंगे। इसके लिए बापूग्राम में नगर निगम के शाखा कार्यालय का शुभारंभ किया गया। रविवार को ऋषिकेश विधायक और पूर्व शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर निगम ऋषिकेश के बापूग्राम स्थित शाखा कार्यालय का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम के मुख्य कार्यालय की तरह ही ग्रामीण क्षेत्र का यह कार्यालय लोगों के लिए संजीवनी का कार्य करेगा। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को निगम से संबंधित कार्य के लिए मुख्य कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है। इसी कार्यालय से सभी कार्य और समस्याएं का निस्तारण होगा। मौके पर मेयर शंभू पासवान, सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, भाजपा वीरभद्र मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, महामंत्री गौरव कैंथोला, पार्षद मुस्कान चौधरी, सत्या कपरूवान, राजेश कोटियाल, दिनेश रावत, सतवीर भंडारी, हर्षवर्धन रावत, रेहा ध्यानी, अभिनव मलिक, सुभाष वाल्मीकि, जितेंद्र पाल, प्रकान्त कुमार, प्रताप सिंह राणा, पूनम डोभाल, पिंकी धस्माना, लल्लन राजभर आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।