Schools Celebrate Bagless Day with Fun Activities for Students तनाव से मुक्त होने के लिए छात्रों ने विभिन्न गतिविधियां की, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsSchools Celebrate Bagless Day with Fun Activities for Students

तनाव से मुक्त होने के लिए छात्रों ने विभिन्न गतिविधियां की

स्कूलों में बस्ता मुक्त दिवस पर बच्चों ने खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दिन का उद्देश्य बच्चों को तनाव मुक्त शिक्षा देना और उनके मानसिक व शारीरिक विकास को प्रोत्साहित करना था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 26 April 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
तनाव से मुक्त होने के लिए छात्रों ने विभिन्न गतिविधियां की

स्कूलों में शनिवार का दिन बच्चों के लिए पढ़ाई से इतर फुल मस्ती का रहा। वजह स्कूलों में बस्ता मुक्त दिवस मनाया गया, जिसके तहत विद्यालयों में बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गईं। ऐसे में बच्चों ने खेलकूद के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर खूब मस्ती की। बस्ता मुक्त दिवस पर बच्चे तनाव मुक्त होकर काफी उत्साहित नजर आए। शनिवार को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में बस्ता मुक्त दिवस पर बच्चों को तनाव मुक्त होकर पढ़ने को प्रेरित किया गया। प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि बैगलेस डे का उद्देश्य तनाव मुक्त शिक्षा और छात्र-छात्राओं का शारीरिक और मानसिक विकास करना है। बच्चों ने चित्रकला, म्यूजिकल चेयर, भाषण, गायन, श्लोक वाचन आदि गतिविधियों में शिरकत की और आनंद उठाया। मौके पर भगवती प्रसाद जोशी, नीलम जोशी, संजीव चौधरी, संजीव कुमार, जयकृत रावत, जितेंद्र बिष्ट, संजीव कुमार, अजय कुमार, नवीन मेंदोला, धनंजय रागड़ आदि उपस्थित रहे। ऋषिकेश पब्लिक स्कूल में बैग फ्री डे पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें बच्चों ने वर्तनी प्रतियोगिता, मौखिक अभिव्यक्ति, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आदि में शिरकत की और अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कोतवाल ने पढ़ाया कानून का पाठ

ऋषिकेश। दी हिमालय ट्रस्ट में आकृति बहुगुणा ने इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को करिअर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी। जगरनाथ विश्व लॉ कॉलेज की ओर से विधिक जागरूकता कार्यक्रम में पहुंचे डोईवाला कोतवाली प्रभारी कमल कुमार लुंठी ने कहा कि संविधान हमारे कर्तव्यों का निर्धारण करता है। मौके पर प्रबंधक मनोज नौटियाल, अश्वनी गुप्ता, अनिल बहुगुणा, उपासना बहुगुणा, रश्मि द्विवेदी, पूजा कांत, सरिता कंडवाल, विमल शरण, आशीष यादव, प्रधानाचार्य अंकित, विमल झा, भुवनेश वर्मा, ज्योति रयाल, रत्नेश द्विवेदी, सुदेश सहगल, ओमप्रकाश काला, पूजा जोशी, राधा गुप्ता, हिमांशु कश्यप, अर्चना पाल, चारू वर्मा, श्यामानंद, अनीता बलोदी, राजीव कंडवाल, आशुतोष डबराल, चेतन प्रसाद कोठारी, मयंक शर्मा आदि उपस्थित रहे।

छात्रों ने आपदा प्रबंधन के गुर सीखे

रायवाला। राइंका छिद्दरवाला में बस्ता रहित दिवस पर छात्रों को वर्चुअल लैब, गूगल फॉर्म, ईमेल आदि की जानकारी दी गई। जिससे बच्चे तकनीकी पक्ष में सबल हो सकें। तत्पश्चात एसडीआरएफ की टीम द्वारा छात्र छात्राओं को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। टीम प्रभारी पंकज कुमार ने आपातकालीन स्थिति में बचने, दूसरों को बचाने सहित अन्य प्रशिक्षण दिया।

बच्चों ने क्राफ्ट से बनाए सजावटी सामान

डोईवाला। पब्लिक इंटर कॉलेज में बैग लेस डे पर विभिन्न रचनात्मक क्रियाकलापों का आयोजन हुआ। छात्र-छात्राओं ने आर्ट एवं क्राफ्ट के माध्यम से विभिन्न प्रकार के सजावटी सामानों को तैयार किया। वही गृह विज्ञान के माध्यम से हेल्दी फूड को बनाना सिखा। एनएसएस के स्वयंसेवियों ने पूरे विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया। आनंदम के माध्यम से योग को सीखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।