University Teacher Union Meeting in Rishikesh Protests Attendance Policy जिओ टेक सेल्फी लेने के निर्णय में बदलाव करे शासन, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsUniversity Teacher Union Meeting in Rishikesh Protests Attendance Policy

जिओ टेक सेल्फी लेने के निर्णय में बदलाव करे शासन

श्री देव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में शिक्षकों की आम सभा हुई। इसमें 75 प्रतिशत उपस्थिति के लिए जिओ टेक सेल्फी की अनिवार्यता के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया। शिक्षक संघ ने शासन से वैकल्पिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषMon, 7 April 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on
जिओ टेक सेल्फी लेने के निर्णय में बदलाव करे शासन

श्री देव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (सूटा) की आम सभा का आयोजन हुआ। जिसमें शिक्षकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर आम सहमति से कई प्रस्ताव पारित किए गए। सोमवार को श्री देव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में विवि शिक्षक संघ की बैठक हुई। विवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. नवीन कुमार शर्मा ने कहा कि शासन द्वारा विभिन्न महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति के लिए जिओ टेक सेल्फी लेकर उसे अपलोड करने जैसे अव्यावहारिक कदम जरूरी कर दिए गए हैं। जिसका शिक्षक संघ विरोध करता है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के संस्थागत विकास योजना के मानकों के पूरा न होने तक इसे लागू ना करने की मांग की। उन्होंने शासन से अन्य व्यावहारिक विकल्पों पर विचार करने का अनुरोध किया। जिससे छात्रों की उपस्थिति के साथ शिक्षण का कार्य भी सुचारु रूप से संचालित हो सके। उन्होंने निर्वाचन कार्यालय द्वारा निर्वाचन ड्यूटी में पद अनुरूप दायित्व दिए जाने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्राध्यापकों को समय पर वेतन और विभिन्न देयकों का भुगतान नहीं किया जा रहा है, इसका समय पर भुगतान हो। बैठक में विवि शिक्षक संघ की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए सर्वसम्मत से प्रो. प्रशांत कुमार सिंह को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्त करने पर सहमति जताई गई। मौके पर विवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. नवीन कुमार शर्मा, सचिव प्रोफेसर अंजनी प्रसाद दुबे, उपाध्यक्ष प्रोफेसर कल्पना पंत, प्रो. हेमंत कुमार, कोषाध्यक्ष प्रो. बीएन गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य प्रो. दीपा शर्मा आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।