Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsAssault on Token Clerk at Luksar Sugar Mill Local Villagers Involved
चीनी मिल कर्मचारी को पीटने में दो पर केस दर्ज
लक्सर। खानपुर थाने के मिर्जापुर साइात गांव निवासी सुरेशपाल का बेटा नितिन कुमार लक्सर चीनी मिल में टोकन क्लर्क के पद पर तैनात है। उसने लक्सर कोतवाली मे
Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीWed, 16 April 2025 02:54 PM

खानपुर थाने के मिर्जापुर साइात गांव निवासी सुरेशपाल का बेटा नितिन कुमार लक्सर चीनी मिल में टोकन क्लर्क के पद पर तैनात है। उसने लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि इसी 8 अप्रैल को वह मिल गेट पर बने टोकनघर में अपनी ड्यूटी कर रहा था। आरोप है कि उसी के गांव के राहुल, रजत पुत्र राजबीर लाठी और डंडे लेकर वहां पहुंच गए। टोकनघर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। उसके साथी कर्मचारियों ने किसी तरह हमलावरों से उसकी जान बचाई। पुलिस दोनों भाईयों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।