सर्वर डाउन होने से बिल जमा करने में आई दिक्क्त
नगर निगम में बिजली के बिल जमा करने पहुंचे उपभोक्ताओं को कोई परेशानी,नगर निगम में बिजली के बिल जमा करने पहुंचे उपभोक्ताओं को कोई परेशानी रुड़की। नगर नि

नगर निगम कार्यालय में शुक्रवार को बिजली बिल जमा करने पहुंचे उपभोक्ताओं को सर्वर डाउन होने के चलते भारी परेशानी उठानी पड़ी। करीब दो घंटे तक सर्वर डाउन के रहने से लोग लाइनों में लग रहे। कुछ बुजुर्ग इंतजार कर निराश होकर वापस लौट गए। नगर निगम में सुबह करीब 12 बजे बजे उपभोक्ता बिजली के बिल जमा करने पहुंचे। यहां में लाइन में लेकर बिल जमा करने शुरू कर दिए। कुछ देर बाद अचानक सर्वर डाउन हो गया। ऐसे में कर्मचारियों ने कुछ देर बाद दोबारा से काम शुरू करने की बात कह कर लोगों को लाइन में खड़े रहने को कहा। काफी देर बाद कुछ बुजुर्ग लोग लाइन से निकाल कर इधर-उधर बैठ गए। काफी देर तक सर्वर नहीं चलने से उपभोक्ताओं की लंबी लाइन लगती चली गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।