ई कॉमर्स सप्लायर पर रोक लगाने की मांग की
रुड़की, संवाददाता। डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की मासिक बैठक का आयोजन रविवार को रुड़की में किया गया। जिसकी अध्यक्षता मानेंद्र सजवान ने की। कार्यक्रम का शु

डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की मासिक बैठक में ई-कॉमर्स सप्लायर पर रोक लगाने की मांग की गई। शनिवार शाम को आयोजित बैठक की अध्यक्षता मानेंद्र सजवान ने की। अध्यक्ष मानेंद्र साजवान ने बताया कि ई-कॉमर्स सप्लायर से उनके व्यापार काफी बाधित हो रहे है। उन्होंने सरकार से इस पर रोक लगाने की मांग की। कहा कि सभी सदस्य अपना कार्य ईमानदारी से करें। जिससे ऑनलाइन मार्केट उनके ऊपर हावी न हो सके। कार्यक्रम में एसोसिएशन के दो वर्षीय कैलेंडर और सभी सदस्यों की सूची जारी की गई। इस बैठक में प्रदेश महामंत्री नितिन शर्मा, सलाहकार संजीव आहूजा, विनोद मित्तल, कमल कुमार, कमल आहूजा, राजू साहनी, रवि अरोड़ा, आशीष कुमार, धीरज जैन, दिनेश बतरा, भारत भूषण, नाविक सतीजा, राजन शर्मा, दिनेश शर्मा, शैलेश सिंघल, मनीष चांदना आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।