Piran Kaliyar Dargah Administration Owes Rs 2 Lakh to Roorkee Bus Depot for Urs Transport कलियर दरगाह प्रशासन ने दो साल से नहीं दिया रोडवेज का बकाया, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsPiran Kaliyar Dargah Administration Owes Rs 2 Lakh to Roorkee Bus Depot for Urs Transport

कलियर दरगाह प्रशासन ने दो साल से नहीं दिया रोडवेज का बकाया

पिरान कलियर दरगाह प्रशासन पर रुड़की रोडवेज बस डिपो का करीब दो लाख रुपये का किराया बकाया है। यह बकाया पाकिस्तान से आए जायरीनों को कलियर पहुंचाने के लिए है। रुड़की डिपो ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को भुगतान...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 9 Jan 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
कलियर दरगाह प्रशासन ने दो साल से नहीं दिया रोडवेज का बकाया

पिरान कलियर दरगाह प्रशासन पर रुड़की रोडवेज बस डिपो का करीब दो लाख का किराया बकाया चल रहा है। ये बकाया कलियर उर्स में आने वाले पाक जायरीनों को रुड़की स्टेशन से डिपो की बसों से कलियर पहुंचाने का है। बकाया भुगतान नहीं करने पर अब रुड़की डिपो ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को पत्र भेजकर मामले में दखल कर भुगतान दिलवाने की मांग की है। बता दें कि कलियर में हर साल होने वाले उर्स में पाकिस्तान से जायरीन पहुंचते हैं। इन जायरीनों को रुड़की रेलवे स्टेशन से कलियर तक रुड़की डिपो की बसों से पहुंचाया जाता है। इसके लिए हर साल पांच से छह बसें रुड़की डिपो से कलियर जाती है। इसके लिए रुड़की डिपो प्रति बस का करीब 20 हजार रुपये किराया लेती है। बाद में इसका भुगतान कलियर दरगाह प्रबंधक को करना पड़ता है। रुड़की डिपो के एजीएम केके मल्होत्रा ने बताया कि दो साल से कलियर दरगाह प्रशासन की ओर से बसों की बुकिंग का किराया भुगतान नहीं किया है। बताया कि पिछले साल पांच बसें और इस बार भी पांच बसें भेजी गई थी, जिनका दरगाह प्रशासन पर करीब दो लाख रुपये का किराया बकाया चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस समय डिपो नुकसान में चल रहा है। इसलिए दरगाह प्रशासन को बकाया भुगतान के लिए पत्र लिखा गया। लेकिन पत्र लिखे जाने पर भी भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में अब ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को पत्र लिखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।