कलियर दरगाह प्रशासन ने दो साल से नहीं दिया रोडवेज का बकाया
पिरान कलियर दरगाह प्रशासन पर रुड़की रोडवेज बस डिपो का करीब दो लाख रुपये का किराया बकाया है। यह बकाया पाकिस्तान से आए जायरीनों को कलियर पहुंचाने के लिए है। रुड़की डिपो ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को भुगतान...

पिरान कलियर दरगाह प्रशासन पर रुड़की रोडवेज बस डिपो का करीब दो लाख का किराया बकाया चल रहा है। ये बकाया कलियर उर्स में आने वाले पाक जायरीनों को रुड़की स्टेशन से डिपो की बसों से कलियर पहुंचाने का है। बकाया भुगतान नहीं करने पर अब रुड़की डिपो ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को पत्र भेजकर मामले में दखल कर भुगतान दिलवाने की मांग की है। बता दें कि कलियर में हर साल होने वाले उर्स में पाकिस्तान से जायरीन पहुंचते हैं। इन जायरीनों को रुड़की रेलवे स्टेशन से कलियर तक रुड़की डिपो की बसों से पहुंचाया जाता है। इसके लिए हर साल पांच से छह बसें रुड़की डिपो से कलियर जाती है। इसके लिए रुड़की डिपो प्रति बस का करीब 20 हजार रुपये किराया लेती है। बाद में इसका भुगतान कलियर दरगाह प्रबंधक को करना पड़ता है। रुड़की डिपो के एजीएम केके मल्होत्रा ने बताया कि दो साल से कलियर दरगाह प्रशासन की ओर से बसों की बुकिंग का किराया भुगतान नहीं किया है। बताया कि पिछले साल पांच बसें और इस बार भी पांच बसें भेजी गई थी, जिनका दरगाह प्रशासन पर करीब दो लाख रुपये का किराया बकाया चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस समय डिपो नुकसान में चल रहा है। इसलिए दरगाह प्रशासन को बकाया भुगतान के लिए पत्र लिखा गया। लेकिन पत्र लिखे जाने पर भी भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में अब ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को पत्र लिखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।