पीड़िता ने पति समेत तीन के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज
रुड़की,संवाददाता। सिविल लाइंस पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मंगलवार की देर रात दहेज एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता ने अपने पति व सास तथा ननद पर

सिविल लाइंस पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मंगलवार देर रात दहेज एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता ने अपने पति व सास तथा ननद पर दहेज की खातिर प्रताड़ित करने व विदेश में ले जाकर बेचने का आरोप लगाया है। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की पीड़िता ने तहरीर में बताया कि उसकी शादी जनवरी माह 2025 में नदीम अन्सारी निवासी देहरादून के साथ हुई थी। आरोप लगाया कि शादी के बाद से पति समेत सास, ननद ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया। आरोप है कि पति ने झूठ बोलकर उससे चौथी शादी की। पीड़िता का आरोप है कि पति शादी के बाद पासपोर्ट तैयार कराकर उसे विदेश ले जाकर बेचने की फिराक में था। जब उसको इस बात की जानकारी हुई तो उसने यह बात अपनी मां को बताई। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी कुश मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति नदीम अन्सारी, सास शाहिन, ननद दरक्षा व सरफराज निवासी रीठा मंडी देहरादून थाना पटेल नगर देहरादून के खिलाफ दहेज एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।