Police File Dowry Act Case Against Husband and In-Laws for Alleged Abuse and Trafficking पीड़िता ने पति समेत तीन के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज , Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsPolice File Dowry Act Case Against Husband and In-Laws for Alleged Abuse and Trafficking

पीड़िता ने पति समेत तीन के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज

रुड़की,संवाददाता। सिविल लाइंस पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मंगलवार की देर रात दहेज एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता ने अपने पति व सास तथा ननद पर

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीWed, 30 April 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
पीड़िता ने पति समेत तीन के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज

सिविल लाइंस पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मंगलवार देर रात दहेज एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता ने अपने पति व सास तथा ननद पर दहेज की खातिर प्रताड़ित करने व विदेश में ले जाकर बेचने का आरोप लगाया है। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की पीड़िता ने तहरीर में बताया कि उसकी शादी जनवरी माह 2025 में नदीम अन्सारी निवासी देहरादून के साथ हुई थी। आरोप लगाया कि शादी के बाद से पति समेत सास, ननद ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया। आरोप है कि पति ने झूठ बोलकर उससे चौथी शादी की। पीड़िता का आरोप है कि पति शादी के बाद पासपोर्ट तैयार कराकर उसे विदेश ले जाकर बेचने की फिराक में था। जब उसको इस बात की जानकारी हुई तो उसने यह बात अपनी मां को बताई। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी कुश मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति नदीम अन्सारी, सास शाहिन, ननद दरक्षा व सरफराज निवासी रीठा मंडी देहरादून थाना पटेल नगर देहरा‌दून के खिलाफ दहेज एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।