कलियर में अकीदत के साथ अदा की गई जुमे की नमाज
कलियर, संवाददाता। रमजान के तीसरे जुमे की नमाज कलियर की विभिन्न मस्जिदों में अकीदत के साथ अदा की गई। नमाजियों की मौजूदगी से मस्जिदों में अलग रौनक रही।
रमजान के तीसरे जुमे की नमाज कलियर की विभिन्न मस्जिदों में अकीदत के साथ अदा की गई। नमाजियों की मौजूदगी से मस्जिदों में अलग रौनक रही। लोगों ने नमाज अदा कर गुनाहों की मगफिरत की दुआएं की। कलियर दरगाह की साबरी जामा मस्जिद, मरकज वाली उमर मस्जिद, मदीना मस्जिद, हुसौनिया मस्जिद समेत आसपास देहात क्षेत्रों की मस्जिदों में भी लोगों ने रमजान के तीसरे जुमे की नमाज अदा की। नमाज के बाद देश में खुशहाली अमन चैन के लिए दुआ कराई गई।
उलेमाओं ने रमजान की बरकतों, रोजा, जकात और फितरे की फजीलत बयां की। मदीना मस्जिद के ईमाम मौलवी जाकिर, उमर मस्जिद के इमाम मौलवी फैयाज, कारी महबूब और हाफिज इफ्तेखार ने बताया कि रमजान का दूसरा असरा शुक्रवार को खत्म हो जाएगा और रमजान का तीसरा व आखिरी असरा 21 वें रोजे से शुरू हो जाएगा। उलेमाओं ने अपील की है कि इस महीने में ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद की जाए और जकात और फितरे से जरूरतमंदों की मदद की जाए।
फोटो
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।