Kedarnath Yatra Preparations Workers Clearing Snow on Footpath Amid Bad Weather लिंचौली और थारू कैंप के बीच पैदल मार्ग से बर्फ हटा रहे मजदूर , Rudraprayag Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsKedarnath Yatra Preparations Workers Clearing Snow on Footpath Amid Bad Weather

लिंचौली और थारू कैंप के बीच पैदल मार्ग से बर्फ हटा रहे मजदूर

केदारनाथ यात्रा के लिए डीडीएमए लोनिवि के मजदूरों द्वारा पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का काम जारी है। मजदूर लिंचौली से थारू कैंप के बीच बर्फ हटा रहे हैं, लेकिन खराब मौसम से उन्हें समस्याओं का सामना करना...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागSat, 22 March 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
लिंचौली और थारू कैंप के बीच पैदल मार्ग से बर्फ हटा रहे मजदूर

आगामी केदारनाथ यात्रा के लिए डीडीएमए लोनिवि के मजदूरों द्वारा पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का काम लगातार जारी है। मजदूर बर्फ हटाते हुए छोली लिंचौली से बड़ी लिंचौली और थारू कैंप के बीच पहुंच गए हैं। हालांकि लगातार खराब मौसम से मजदूरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। होली के बाद लोनिवि द्वारा केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू किया गया, इसके लिए 50 मजदूरों की टीम पैदल मार्ग में बर्फ हटाने में जुटी। इन मजदूरों द्वारा अभी मजदूरों के जाने लायक रास्ता तैयार किया जा रहा है। कुछ स्थानों पर ग्लेशियर आने से बर्फ अधिक हैं वहां कई बार मुश्किलों के बीच काम चल रहा है। शनिवार को भी मौसम खराब हुआ जिसके चलते मजदूरों को परेशानियां उठानी पड़ी। लोनिवि के अधिशासी अभियंता विनय झिंक्वाण ने बताया कि मजदूर लिंचौली से थारु कैंप के बीच बर्फ हटा रहे हैं। एक टीम मजदूरों की आवाजाही के लायक रास्ता बना रही है जबकि दूसरी टीम रास्ते को और साफ करते हुए तैयार कर ही है ताकि घोड़े खच्चरों की भी आवाजाही कराई जा सके। बता दें कि 2 मई को विश्व प्रसिद्ध भगवान केदारनाथ धाम के कपाट देश विदेश के भक्तों के दर्शनार्थ खोले जाने हैं ऐसे में इन दिनों प्रशासन यात्रा तैयारियों में जुट गए हैं। सबसे पहले पैदल मार्ग को सुचारु करना प्रशासन की प्राथमिकता है इसके बाद अन्य सभी सुविधाएं बहाल कर दी जाएंगी।

फोटो परिचय:23आरपीजी3,4,5,6- केदारनाथ पैदल मार्ग में लिंचौली और थारु कैंप के पास बर्फ हटाते मजदूर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।