पेंशनर्स को गोल्डन कार्ड की सुविधा का दिया जाए पूरा लाभ
गर्वमेंट पेशंनर्स वैलफेयर आर्गेनाइजेशन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर गोल्डन कार्ड योजना से संबंधित समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। पेंशनर्स का कहना है कि उन्हें लंबे समय से गोल्डन कार्ड का लाभ...

गर्वमेंट पेशंनर्स वैलफेयर आर्गेनाइजेशन ने पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए शीघ्र कार्यवाही की मांग की है। कहा कि लम्बे समय से पेंशनर्स को गोल्डन कार्ड का लाभ नहीं मिल पा रहा है जबकि उनके खातों से इसकी कटौती की जा रही है। गर्वमेंट पेशंनर्स वैलफेयर आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष सदर सिंह रावत एवं महामंत्री एमपी पुरोहित ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि बीते 23 मार्च को श्रीनगर गढ़वाल में पेंशनर्स की बैठक हुई थी, जिसमें समस्याओं पर गहन चर्चा की गई। कई प्रकरण सामने आए जिसको लेकर पेंशनर्सों में आक्रोश है, और पेंशनर्स को भविष्य में आंदोलन की राह पर जाने को मजबूर होना पड़ेगा। पेंशनर्स ने कहा कि गोल्डन कार्ड योजना में ओपीडी में निःशुल्क जांच, उपचार, जन औषधि, दवा, पैथोलाजी जांच आदि के लिए निशुल्क सुविधा है किंतु पेंशनर्स को इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है। कहा कि उन्हें ओपीडी में समस्त शारिरिक जांच उच्चकोटि के पैथोलाजी लैब एवं डाइग्नोसिस सेन्टर अनुबन्धित एवं चयनित अस्पतालों में निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई जाए।
पेशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स से गोल्डन कार्ड योजना के मासिक अंशदान की कटौती की जा रही है। उस धनराशि का रख-रखाव निदेशक कोषागार के नियंत्रण में रखा जाए और इसी धनराशि में आकस्मिक धनराशि का प्राविधान कर निदेशालय कोषागार स्तर पर गोल्डन कार्ड योजना के क्रियान्वयन के लिए स्टाफ रखा जाए ताकि धनराशि का सही उपयोग हो सके। उन्होंने कहा कि जो पेंशनर्स गोल्डन योजना से बाहर हो चुके हैं उनको प्रतिपूर्ति चिकित्सा उपचार की सुविधा दी गई किंतु पेंशनर्स पुनः गोल्डन कार्ड योजना में वापस आना चाहते है, उन्हें अंतिम विकल्प का अवसर देकर शामिल किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।