Rudraprayag Police Recruitment Process Begins with Strict Security Measures कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू, Rudraprayag Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsRudraprayag Police Recruitment Process Begins with Strict Security Measures

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू

रुद्रप्रयाग के गुलाबराय मैदान में पुलिस आरक्षी/पीएसी/आईआरबी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। पुलिस अधीक्षक ने प्रक्रिया की निगरानी की, जिसमें अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता और मानक परीक्षा आयोजित की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागMon, 3 March 2025 04:07 PM
share Share
Follow Us on
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू

रुद्रप्रयाग के गुलाबराय मैदान में सोमवार से जनपद पुलिस आरक्षी/पीएसी/आईआरबी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। भर्ती प्रक्रिया के तहत जनपदीय पुलिस (पुरुष) और आरक्षी पीएसी/आईआरबी (पुरुष) के रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने स्वयं भर्ती प्रक्रिया की निगरानी की और सुनिश्चित किया कि सभी मानकों का पूरी तरह से पालन किया जाएं। भर्ती की शारीरिक दक्षता और मानक परीक्षा में पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में अभ्यर्थियों के हर इवेंट की वीडियोग्राफी कराई गई। गुलाबराय मैदान में अभ्यर्थियों का नाप-तोल (लंबाई और सीने की माप), क्रिकेट बॉल थ्रो, लंबी कूद, चिनिंग-अप (बीम), दण्ड और बैठक परीक्षण कराया गया। इन सभी शारीरिक परीक्षणों में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की दौड़ परीक्षा ली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।