सितारगंज में ब्लड बैंक की स्थापना की प्रक्रिया तेज
सितारगंज उप जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक स्थापित करने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी किया गया है। सीएमओ ने जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मंत्री सौरभ बहुगुणा ने रक्त की निरंतर उपलब्धता के लिए...

सितारगंज। सितारगंज उप जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक स्थापित करने के लिए रक्त कोष के नोडल अधिकारी डॉ.राजेश आर्या ने अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी किया है। सीएमओ डॉ.केके अग्रवाल ने वरिष्ठ औषधि निरीक्षक को ब्लड बैंक, ब्लड स्टोरेज यूनिट स्थापित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सीएमओ अग्रवाल को सितारगंज उप जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक स्थापित करने के लिए पत्र लिखा है, जिससे क्षेत्र में रक्त की निरंतर उपलब्धता रह सके। इस पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्यवाही शुरू कर दी है। इसके लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र भी जारी हो गया है। सीएमओ ने बुधवार को वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।