परिवहन विभाग पर श्रद्धालुओं को परेशान करने का आरोप
खटीमा में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं को परिवहन विभाग द्वारा परेशान करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि मेला चरम पर...

खटीमा, संवाददाता। मां पूर्णागिरी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं को परिवहन विभाग द्वारा अनावश्यक परेशान किए जाने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुंचकर एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपा। बुधवार को विहिप प्रखंड मंत्री प्रदीप ठाकुर के नेतृत्व में तहसील पहुंचे कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा कि वर्तमान में मां पूर्णागिरी का मेला चरम पर है। विभिन्न जगहों से श्रद्धालु दर्शन के लिए लगातार आ रहे हैं, लेकिन परिवहन विभाग द्वारा चकरपुर वनखंडी महादेव मंदिर के पास प्रत्येक दिन चालान काटने के नाम पर अनावश्यक तीर्थ यात्रियों को परेशान करने का कार्य किया जा रहा है। जिससे देवभूमि की छवि धूमिल होती दिख रही है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि कुछ महीने पहले महाकुंभ में उत्तराखंड तथा अन्य राज्यों से आये श्रद्धालुओं को शासन-प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया। मामले में एसडीएम से कार्रवाई की मांग की। यहां हिमांशु कन्याल, क्षितिज अरोरा, मनोज खड़ायत, योगेश सिंह राना, सुमित फुलेरा, मयंक कन्याल, मोहित सामंत, प्रिंस जिमिवाल, पंकज भट्ट, पुष्कर सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।