Empowering Tribal Women through Entrepreneurship Training in Pantnagar दो-दिवसीय प्रशिक्षण कराया कार्यक्रम, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsEmpowering Tribal Women through Entrepreneurship Training in Pantnagar

दो-दिवसीय प्रशिक्षण कराया कार्यक्रम

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के वित्तीय सहयोग से जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के कृषि संचार विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र काशीपुर के संयुक्त तत्वावधान मे

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 25 April 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
दो-दिवसीय प्रशिक्षण कराया कार्यक्रम

पंतनगर, संवाददाता। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के वित्तीय सहयोग से जीबी पंत कृषि विवि के कृषि संचार विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र काशीपुर के संयुक्त तत्वावधान में ब्लॉक सितारगंज के लौका गांव में उद्यमिता के अवसर सृजन के लिए चिप्स, पापड़, जैम, जेली, बड़ी, बेकरी उत्पाद, नमकीन निर्माण एवं उत्पाद विपणन विषय पर दो-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य जनजातीय समुदाय की महिलाओं को मूल्यवर्धित खाद्य उत्पादों के निर्माण की तकनीकी जानकारी प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर और उद्यमशील बनाना था। महिलाओं को चिप्स, पापड़, जैम, जेली, बड़ी, बेकरी उत्पाद, नमकीन निर्माण की व्यावहारिक जानकारी दी गई। विपणन रणनीतियों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से उत्पादों की बिक्री कैसे की जाए, इस पर भी विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया। महिलाओं को कच्चे माल एवं उपकरण जैसे प्लास्टिक टब, कंटेनर, आटा, मैदा, चीनी, रिफाइंड तेल, उर्द की दाल और सूजी वितरित की गई। डॉ. एएस जीना, डॉ. अर्पिता शर्मा कांडपाल, वंदना श्रीवास्तव रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।