निर्माणाधीन नाले का लेबल खेतों से नीचे रखने की मांग
सितारगंज। ग्राम नकटपुरा के किसानों ने एसडीएम कार्यालय के माध्यम से डीएम को मांग पत्र भेजकर बरेली पीलीभीत राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बन रहे नाले का ल

सितारगंज। ग्राम नकटपुरा के किसानों ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के माध्यम से डीएम को मांग पत्र भेजकर बरेली पीलीभीत राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बन रहे नाले का लेबल खेतों से नीचा करने की मांग की है। किसानों का कहना है कि बरेली पीलीभीत सितारगंज अनुभाग के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। जमीन नीची होने के कारण बरसात का पानी नाले में नहीं जा पायेगा। नाला जमीन से काफी ऊंचा बन रहा है। जिससे बरसात का पानी काश्तकारों के खेतों में भरने की आशंका जतायी है। यहां कुलदीप सिंह, प्रदीप सिंह, करमजीत सिंह, दलबाग सिंह, सुखदेव सिंह, मलूक सिंह, जगदीश सिंह, अमरीक सिंह शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।