नोजगे ट्विंकल की पूर्व छात्रा नेहा धामी बनी सेना में लेफ्टिनेंट
नोजगे पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा नेहा धामी ने सेना में लेफ्टिनेंट बनने के बाद स्कूल का दौरा किया। स्कूल प्रबंधन ने उन्हें सम्मानित किया। नेहा ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय से बीई (सीएसई) की डिग्री...
नोजगे पब्लिक स्कूल ट्विंकल की पूर्व छात्रा नेहा धामी सेना में लेफ्टिनेंट बनने के बाद स्कूल पहुंची। स्कूल प्रबंधन ने उनका जोरदार स्वागत किया और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। लेफ्टिनेंट नेहा धामी ने कक्षा 4 से 12 तक की शिक्षा नोजगे पब्लिक स्कूल टिवंकल में प्राप्त की थी। नेहा ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय से बीई (सीएसई) की डिग्री प्राप्त करने के उपरान्त कई एमएनसी में डेटा इंजीनियर के पद पर कार्य किया। इस दौरान वह एसएसबी परीक्षा एवं इन्टरव्यू की तैयारी भी करती रही। दूसरी कोशिश में नेहा एसएसबी के इन्टरव्यू में सफल होकर मैरिट लिस्ट में दूसरा स्थान प्राप्त कर लेफ्टिनेंट बनी। नेहा को प्रबंधक टिवंकल दत्ता ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। संचालन शैफाली अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर एओ डॉ. विनय जैन, अमित शर्मा, जसविन्दर पाल कौर, गायत्री जोशी, पुष्कर सिंह, प्रभदीप कौर, डिंपल चौहान, सुनीता वर्मा, प्रिया पाण्डे, विवेक राना, मुकेश भट्ट, विमला जोशी, गायत्री जोशी, प्रियंका जोशी, श्वेता बत्रा, ममता जोशी, जानकी ऐरी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।