स्वास्थ्य विभाग ने पांच क्लीनिक किए सील
सितारगंज क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों के खिलाफ स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान अवैध रू

सितारगंज। सितारगंज में अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों के खिलाफ स्वास्थ्य और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। सीएमओ के निर्देश पर सोमवार को टीम ने क्लीनिकों का निरीक्षण किया। अवैध रूप से संचालित वार्ड एक में एक एक्स-रे सेंटर, वार्ड नंबर 11 में एक क्लीनिक, वार्ड नंबर 10 में दो डेंटल सेंटर एवं खटीमा रोड स्थित एक क्लीनिक को संयुक्त टीम ने सीज किया गया और आठ सेंटरों का निरीक्षण किया। टीम में डॉ कुलदीप सिंह यादव, डॉ अतुल कुमार, डॉ आर्येंद्र, डॉ चित्रा पांडे, परीक्षा राणा, मयंक नैनवाल, उप निरीक्षक राकेश रोंकली, अर्जुन सिंह, किरण कुमार मेहता रहे। 22 एसटीजी 1पी
सितारगंज में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को छापेमारी कर पांच क्लीनिक सीज किये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।