नगला नगरपालिका परिषद के नए कार्यालय का हुआ उद्घाटन
नगला नगरपालिका परिषद के नये कार्यालय भवन का उद्घाटन पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किया। शुक्ला ने कहा कि नवरात्रि में नए नगर पालिका परिषद भवन का उद्घाट

शांतिपुरी, संवाददाता। नगला नगर पालिका परिषद के नये कार्यालय भवन का उद्घाटन पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किया। शुक्ला ने कहा कि नवरात्रि में नए नगर पालिका भवन का उद्घाटन अत्यंत शुभदाई साबित होगा। उन्होंने नवनिर्वाचित कार्यकारणी को बधाई दी और कहा कि नगला को सजाने संवारने की साथ-साथ उसके अस्तित्व को लेकर कई चुनौतियां हैं जिसके लिए परस्पर बेहतरीन समन्वय बनाकर मजबूती से काम करने की आवश्यकता है। परिषद के अध्यक्ष सचिन शुक्ला ने नगला की मूलभूत आवश्यकताओं मंजन समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। यहां सभासद सुनील रोहेला, गोपाल जोशी, अजय, नीलम यादव, देवेन्द्र यादव, ज्योति प्रसाद, नेहा मिश्रा, मंडल अध्यक्ष पिंकी डिमरी, महेंद्र बाल्मीकि, सोनू यादव, विक्रांत अधिशासी अधिकारी विजय बिष्ट, शेखर पांडेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।