National Lok Adalat Scheduled in Rudrapur on May 10 Helpline Desk Launched for Legal Assistance जिला न्यायालय परिसर में हेल्प डेस्क का शुभारंभ, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsNational Lok Adalat Scheduled in Rudrapur on May 10 Helpline Desk Launched for Legal Assistance

जिला न्यायालय परिसर में हेल्प डेस्क का शुभारंभ

रुद्रपुर में 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। इसके लिए जिला न्यायालय परिसर में हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया। जिला न्यायाधीश सिकंद कुमार त्यागी ने कहा कि यह डेस्क वादकारियों को कानूनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 28 April 2025 12:59 PM
share Share
Follow Us on
जिला न्यायालय परिसर में हेल्प डेस्क का शुभारंभ

रुद्रपुर। आगामी 10 मई को जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसके दृष्टिगत वादकारियों को बेहतर सुविधाएं व आवश्यक जानकारी के लिए सोमवार को जिला न्यायालय परिसर में जिला न्यायाधीश सिकंद कुमार त्यागी ने हेल्प डेस्क का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हेल्प डेस्क के शुरू होने से वादकारियों को कानूनी जानकारियां और न्यायिक प्रक्रियाओं से संबंधित आवश्यक सहायता सरलता से प्राप्त होगी। हेल्प डेस्क पर न्यायिक अधिकारी एवं पारा विधिक स्वयंसेवक (पीएलवी) मौजूद रहेंगे, जो वादकारियों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव योगेंद्र कुमार सागर ने बताया कि उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वावधान में यह राष्ट्रीय लोक अदालत सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक रुद्रपुर सहित काशीपुर, खटीमा, बाजपुर, जसपुर, सितारगंज एवं किच्छा स्थित दीवानी न्यायालयों में आयोजित की जाएगी। सचिव योगेंद्र कुमार सागर ने बताया कि आगामी लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन से जुड़े भरण-पोषण, धन वसूली, श्रम विवाद, विद्युत एवं जलकर बिलों के मामले, धारा 138 एनआई एक्ट के वाद, सिविल तथा आपराधिक शमनीय मामलों सहित कई प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त न्यायालयों में लंबित मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, वैवाहिक विवाद (तलाक को छोड़कर), भूमि अधिग्रहण वाद, सेवा से जुड़े भुगतान और भत्तों के मामले, तथा राजस्व व मोटर वाहन अधिनियम से संबंधित शमनीय अपराधों के चालान भी शामिल रहेंगे। इस अवसर पर परिवार न्यायालय जज मनीष मिश्रा, अपर जिला जज प्रथम आशुतोष मिश्रा, अपर जिला जज द्वितीय मीना देउपा, अपर जिला जज तृतीय मुकेश आर्य, सीजेएम अनिता गुंज्याल, न्यायधीश हेमंत सिंह, एसीजे इंदु शर्मा, नाजिस कलिम, शमा प्रवीन, नदीम, सिविल जज (जूनियर डिवीजन) शंभुनाथ सथवाल सहित अनेक अधिवक्ता एवं पीएलवी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।