नीट परीक्षा में शामिल होंगे 2386 परीक्षार्थी
आगामी 4 मई रविवार को जिले में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2025 का आयोजन अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा के शांतिपूर्ण, निष

चार मई को 6 केंद्रों पर कराई जाएगी नीट परीक्षा रुद्रपुर। चार मई रविवार को जिले में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2025 का आयोजन अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा के लिए जिले में कुल 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 2386 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी ने सोमवार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम कलक्ट्रेट सभागार में केंद्र व्यवस्थापकों और समन्वयकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। साथ ही केंद्र परिसर में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, घड़ी तथा किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल गैजेट ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. उत्तम सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह एवं मनीष बिष्ट, ओसी गौरव पांडेय, सीओ आरडी मठपाल, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य त्रिभुवन आर्य, जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्या कंचन जोशी, एएनझा के प्रधानाचार्य दयाशंकर पांडेय तथा प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के डीन और आईआईएम के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
इन केन्द्रों पर होगी परीक्षा
अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी ने बताया कि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (नया भवन) पंतनगर, प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (पुराना भवन) पंतनगर, पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय काशीपुर, आईआईएम काशीपुर, पीएमश्री अटल उत्कृष्ट ए.एन. झा राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रपुर और पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय रुद्रपुर में परीक्षा होगी।
29 आरडीपी 24पी
कलक्ट्रेट में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में नीट परीक्षा की तैयारियों को लेकर केंद्र व्यवस्थापकों एवं समन्वयकों के साथ बैठक लेतेअपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।