Preparations for Matua Sect Founder Harichand Thakur s 214th Birth Anniversary and Ganga Snan Festival महावारुणी गंगा स्नान के लिए कृत्रिम तालाब तैयार, 27 को महोगा महावारुणी स्नान, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsPreparations for Matua Sect Founder Harichand Thakur s 214th Birth Anniversary and Ganga Snan Festival

महावारुणी गंगा स्नान के लिए कृत्रिम तालाब तैयार, 27 को महोगा महावारुणी स्नान

सितारगंज, संवाददाता। मतुआ धर्म के संस्थापक श्री श्री हरिचांद ठाकुर के 214 वीं जयंती के उपलक्ष्य में 27 मार्च को होने वाले महावारुणी गंगा स्नान की तैया

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 25 March 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
महावारुणी गंगा स्नान के लिए कृत्रिम तालाब तैयार, 27 को महोगा महावारुणी स्नान

सितारगंज, संवाददाता। मतुआ संप्रदाय के संस्थापक श्री श्री हरिचांद ठाकुर के 214वीं जयंती के उपलक्ष्य में 27 मार्च को होने वाले महावारुणी गंगा स्नान की तैयारी जोरों पर है। मंगलवार को कमेटी के पदाधिकारियों ने की समीक्षा बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। अध्यक्ष जयंत मंडल ने बताया कि 27 मार्च से प्रारंभ होने वाले छह दिवसीय महोत्सव की विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की गई। अलग-अलग आयोजन के लिए अलग-अलग समितियों को दायित्व दिया गया। बांग्लादेश स्थित ओढ़ाकांदी धाम से जल लाकर मंदिर परिसर में तीन हजार वर्ग मीटर का कृत्रिम तालाब तैयार किया गया है। बृहस्पतिवार को इसमें हजारों मतुआ अनुयाई आस्था की डुबकी लगाएंगे। कालीपद महाराज, मुकुलानन्द महाराज एवं माखन गोसाई मुख्य पुजारी होंगे। बताया कि महामेला के प्रचार के लिए प्रचार प्रभारी मदन मंडल, हरेन विश्वास, फटिक टिकेदार, नकुल विश्वास, मिनती हालदार, गौरी बाला सहित दर्जनों महिलाएं और बच्चे पवित्र निशान (ध्वज) के साथ डंका बजाते हुए घर-घर जा कर प्रचार कर रहे हैं। भंडारा समिति में मराई विश्वास, मन्टू बसु, विजन टिकेदार, विप्लब विश्वास, निर्मल मंडल है। मेले की ज़िम्मेदारी कमल बसु, दिलीप मिस्त्री, मनोज मंडल, श्रीनाथ बसु, अरविंद विश्वास और राम ढाली को दी गई है। बांग्ला जात्रा (नाटक) की ज़िम्मेदारी डायरेक्टर सुधांशु सिकदार को दी गई है। समीक्षा बैठक में किरन बसु, विधान दास, रवींद्र विश्वास, प्राण बढाई, ब्रजेन टिकेदार, संजीत खान, गोकुल विश्वास, श्रीकांत विश्वास, हरिश दास, नीलकमल, मणिशंकर, प्रभाष सहित अन्य अनुयायी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।