Protesters Burn Effigy of Pakistan in Khatiama Against Terrorism खटीमा में विभिन्न संगठनों ने फूंका पाकिस्तान का पुतला, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsProtesters Burn Effigy of Pakistan in Khatiama Against Terrorism

खटीमा में विभिन्न संगठनों ने फूंका पाकिस्तान का पुतला

खटीमा में विभिन्न धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर पाकिस्तान का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और पाकिस्तान को आतंकवादी देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 4 May 2025 01:10 PM
share Share
Follow Us on
खटीमा में विभिन्न संगठनों ने फूंका पाकिस्तान का पुतला

खटीमा, संवाददाता। विभिन्न धार्मिक राजनीतिक, सामाजिक संगठनों ने मुख्य चौराहे पर एकत्रित होकर आतंकवाद परस्त देश पाकिस्तान का पुतला फूंका। प्रदर्शनकरियों ने कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में एक स्वर में पाकिस्तान की निंदा करते हुए पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने की मांग की ।नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है और खटीमा की जनता आतंकवाद की कठोर शब्दों में निंदा करती है पंजाबी महासभा के प्रदेश सचिव मनोज वाधवा के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने पाकिस्तान के पुतले को आग के हवाले किया ।

पाकिस्तान मुर्दाबाद , आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए मुख्य चौक पर पाकिस्तान के पुतले मेंआग के हवाले कर आक्रोशित व्यक्त किया। नगर वासियों ने कहा कि पाकिस्तान बार-बार आतंकवाद को बढ़ावा देकर निर्दोष लोगों की हत्याएं करवा रहा है । जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हिंदुस्तान का प्रत्येक नागरिक पाकिस्तान आतंगवादियों से नफरत करता है और भारत सरकार से पाकिस्तान पर आतंकवादी देश को नेस्तनाबूत करने की मांग करता है। पंजाबी महासभा के प्रदेश सचिव वाधवा ने कहा कि भारतवासी एकजुट हैं और हमें अपने राष्ट्रीय नेतृत्व पर पूरा विश्वास है । हम सभी लोग दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक साथ पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का विरोध करते हैं और पाकिस्तान की कायराना हरकत की निंदा करते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही भारत सरकार पाकिस्तान पर हमला कर आतंकवादी कैंपों को नष्ट करेंगी। इस अवसर पर नगर पालिका के अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष अग्रवाल ,रहमानिया मदरसा कमेटी के सदर कामिल खान, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरभजन सिंह खिंडा ,लायंस क्लब के प्रदीप शर्मा, एससी मोर्चे के अध्यक्ष नवल वाल्मीकि, महामंत्री महेश वाल्मीकि, विक्की अंसारी ,अमानत हुसैन ,गौरव पांडे ,युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुमित गुंबर ,एडवोकेट अमित अग्रवाल , पंजाबी महासभा के अध्यक्ष विजय अरोड़ा, महामंत्री हरीश बत्रा, सभासद विजय कुमार ,रईस अहमद, ठाकुर जितेंद्र सिंह ,ठाकुर सुमित सिंह, तरुण ठाकुर, सूरज धामी ,जफर खान, करण यादव, राहुल सक्सेना, कमल चौहान, रोहित वर्मा ,मेहताब राजा ,पदम सक्सेना ,अजहर सिद्दीकी, प्रेमदास गुप्ता ,किशन गुप्ता, बाबा विमलेश मौर्य ,अमरजीत सिंह, मनोज गुलाटी, प्रियांशु बंसल, अभिभावक संघ के अध्यक्ष नीरज रस्तोगी ,सुखदेव सिंह ,नितिन वाल्मीकि ,शुभम वाल्मीकि आदि उपस्थित थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।