Residents of Jawahar Nagar Struggle with Pothole-Ridden Roads Youth Leader Demands Action जवाहर नगर की सभी सड़कें गड्ढों में हुईं तब्दील , Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsResidents of Jawahar Nagar Struggle with Pothole-Ridden Roads Youth Leader Demands Action

जवाहर नगर की सभी सड़कें गड्ढों में हुईं तब्दील

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गांव जवाहर नगर की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। युवा नेता मोहन चंद्र पांडे ने लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 7 Feb 2025 05:10 PM
share Share
Follow Us on
जवाहर नगर की सभी सड़कें गड्ढों में हुईं तब्दील

शांतिपुरी, संवाददाता। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गांव जवाहर नगर की सभी सड़कें गड्ढे में तब्दील हो चुकी हैं। इससे वहां लोगों को घरों एवं गलियों से बाहर आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है। शुक्रवार को स्थानीय युवा नेता मोहन चंद्र पांडे ने क्षेत्र में खस्ताहाल सड़कों के लिए लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि मु्ख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद विभागीय अधिकारी इस मामले में घोर लापरवाही बरत रहे हैं। जनता को इन गड्ढा युक्त सड़कों में आने-जाने में भारी फजीहत उठानी पड़ रही है। उन्होंने फोन पर लोनिवि के अधिकारियों को एक सप्ताह में गांव की सभी सड़कों को ठीक करने का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने इसे स्वतंत्रता सेनानी गांव की उपेक्षा बताते हुए चेतावनी दी है कि ऐसा नहीं होने पर वह आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। मामले में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता विनोद कुमार सनवाल ने बताया कि गांव के मुख्य मार्ग पर बड़ा गड्ढा रेलवे के क्षेत्र में है। इसके लिए बात चल रही है। शेष सभी सड़कों को जल्द ठीक कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।