सुपर टैक 30 और सिंह ट्रेडर्स के बीच होगा फाइनल
रुद्रपुर में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर की सर्विस एंड कॉर्पोरेट क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में सुपर टैक 30 काशीपुर और सिंह ट्रेडर्स काशीपुर टीम फाइनल में पहुंच गई हैं। सुपर टैक 30 ने कवर ड्राइव क्रू...

रुद्रपुर। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर की सर्विस एंड कॉर्पोरेट क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में सुपर टैक 30 काशीपुर और सिंह ट्रेडर्स काशीपुर टीम फाइनल में पहुंच गई है। रविवार को एमेनिटी स्पोर्ट्स ग्राउंड में पहला सेमीफाइनल मैच कवर ड्राइव क्रू और सुपर टैक 30 काशीपुर के बीच हुआ। कवर ड्राइव क्रू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 148 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर टेक 30 की टीम ने 5 विकेट पर 152 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरा मैच एसीसी रुद्रपुर और सिंह ट्रेडर्स काशीपुर के बीच हुआ। एसीसी रुद्रपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 121 रन बनाए। जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंह ट्रेडर्स की टीम ने 6 विकेट पर 125 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया। इसके साथी की फाइनल में प्रवेश किया। मैच के अंपायर सत्येंद्र मिश्रा और राजेंद्र कुमार ऑनलाइन स्कोरिंग विदिशा ने की। इस दौरान क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर के जिला अध्यक्ष अजय तिवारी, गौरव तिवारी, नूर आलम, बलवंत सिंह, इंद्र नीलकर, सुनील यादव, नवीन पंत, लक्ष्मण खेड़ा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।