दो ट्रकों की भिड़ंत में चालक और क्लीनर घायल
हल्द्वानी बाईपास पर दो ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक का चालक केबिन में फंस गया। सूचना मिलत ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी।

किच्छा, संवाददाता। हल्द्वानी बाईपास पर दो ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक का चालक केबिन में फंस गया। सूचना मिलत ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने चालक को केबिन से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। बुधवार को हल्द्वानी बाईपास काली मंदिर पर दो ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में हल्द्वानी की ओर से आ रहे ट्रक का चालक रिजवान निवासी ग्राम मिर्जापुर बहेड़ी ट्रक के केबिन में फंस गया। जबकि ट्रक का क्लीनर मो. जफर मामूली रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और रिजवान को बाहर निकाल कर सीएचसी पहुंचाया। घटना के बाद मौके पर जाम लग गया। पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से दोनों ट्रक को सड़क से हटा कर जाम खुलवाया। सीएचसी में घायल रिजवान का उपचार किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।