Successful Paragliding Test in Devprayag Adventure Sports Development चुन्नीखाल से बागसैंण तक होगी पैराग्लाइडिंग , Srinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsSuccessful Paragliding Test in Devprayag Adventure Sports Development

चुन्नीखाल से बागसैंण तक होगी पैराग्लाइडिंग

देवप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत चुन्नीखाल से बागसैंण तक पैराग्लाइडिंग का सफल परीक्षण किया गया। विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि पर्यटन विभाग ने इस क्षेत्र में साहसिक खेलों को विकसित करने का प्रस्ताव दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरSat, 5 April 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
चुन्नीखाल से बागसैंण तक होगी पैराग्लाइडिंग

देवप्रयाग विधानसभा के अन्तर्गत चुन्नीखाल, बागसैंण व चन्द्रबदनी क्षेत्रों को साहसिक खेलों के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से शनिवार को चुन्नीखाल से बागसैंण तक पैराग्लाइडिंग का सफल परीक्षण किया गया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। जीएमवीएन श्रीनगर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि दो माह पूर्व पर्यटन विभाग को बागसैंण में सहासिक खेल पैराग्लाइडिंग को स्थापित करने का प्रस्ताव दिया गया था।पर्यटन विभाग द्वारा तीन सदस्यीय टीम बागसैंण में पैराग्लाइडिंग हेतु भेजी गई। टीम ने चुन्नीखाल से बागसैंण तक पैराग्लाइडिंग का परीक्षण कर अपनी रिपोर्ट तैयार की। कंडारी ने बताया कि टीम द्वारा उन्हें बताया कि स्थल पैराग्लाइंडिंग के लिए काफी उचित पाया गया है। कहा कि अब युवाओं को चाहिए कि वह इस क्षेत्र में आगे आकर पैराग्लाइंडिंग के लिए लाइसेंस, होमस्टे आदि खोल कर इस क्षेत्र को सहासिक खेलों के रूप में आगे बढायें। कहा कि युवाओं को इसके लिये निशुल्क ट्रेनिंग भी दी जायेगी। कहा कि चन्द्रबदनी क्षेत्र को भी सहासिक खेलों के रूप में आगे बढाने के उद्देश्य से वहां भी शीघ्र पैराग्लाइडिंग के लिए परीक्षण उड़ान की जायेगी। कंडारी ने कहा कि देवप्रयाग क्षेत्र के विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी है। चौरास में 13 करोड़ की लागत से नदी किनारे बनने वाली मरीन ड्राइव का इस सप्ताह शिलन्यास होने जा रहा है। देवप्रयाग में भी 6 करोड़ की लागत से नदी के किनारे मरीन ड्राइव बनाई जा रही है जिसका की शिलान्यास हो चुका है। देवप्रयाग विधानसभा का हर क्षेत्र मोटरमार्ग से जुड़े इसके लिए 29 नई सड़कें बनाई जा रही हैं। मौके पर जिला महामंत्री नरेन्द्र कुंवर, देवेन्द्र बुंटोला आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।