Women s Empowerment through Self-Defense Training Concludes at Saraswati Shishu Mandir महिलाओं ने आत्मरक्षा के गुर सीखे, Srinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsWomen s Empowerment through Self-Defense Training Concludes at Saraswati Shishu Mandir

महिलाओं ने आत्मरक्षा के गुर सीखे

श्रीनगर, संवाददाता। राष्ट्र सेविका विकास समिति द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर श्रीनगर परिसर में आयोजित तीन

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरMon, 14 April 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
महिलाओं ने आत्मरक्षा के गुर सीखे

राष्ट्र सेविका विकास समिति द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर श्रीनगर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय महिला प्रारंभिक शिक्षा वर्ग का सोमवार को समापन हो गया है। प्रशिक्षण वर्ग शिविर में शामिल बालिकाओं और महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। तीन दिवसीय महिला प्रारंभिक शिक्षा वर्ग में कुल 55 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। यह वर्ग 12 अप्रैल को प्रारंभ हुआ था, जिसमें कुल 55 महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की सर्व व्यवस्था प्रमुख कृष्णा भट्ट ने बताया कि इस प्रशिक्षण वर्ग में प्रतिभागियों को व्यायाम, योग, दंड योग, नियुद्ध, स्व-सुरक्षा के कौशल, एवं विभिन्न बौद्धिक सत्रों के माध्यम से शारीरिक, मानसिक और आत्मिक विकास से जुड़े विविध विषयों का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने सभी सहभागी महिलाओं और सहयोगियों का धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। समापन अवसर पर गढ़वाल विश्वविद्यालय की डा. कविता भट्ट ने भारत की पृष्ठभूमि में महिलाओं की भूमिका विषय पर बौद्धिक सत्र का संचालन किया। उन्होंने भारतीय समाज में महिलाओं की ऐतिहासिक और वर्तमान भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में नेतृत्व करने की क्षमता रखती हैं, और यह प्रशिक्षण वर्ग इसी का प्रमाण है।कार्यक्रम की अध्यक्षता देवप्रयाग जिले की जिला कार्यवाहिका डा. रक्षा रतूड़ी ने की। मौके पर गंगा आरती समिति के अध्यक्ष प्रेम बल्लभ नैथानी, विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मुकेश मैठाणी, शशि मोहन उनियाल, मोहित, शुभम प्रभाकर, गोविंद, किरन भट्ट, आरती थपलियाल, आरती राणा, मीनाक्षी गैरोला आदि शामिल रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।