सड़क निर्माण को जनसुनवाई के दिए निर्देश
गुनोगी-कुंमाई खेत मोटर मार्ग निर्माण को लेकर डीएम ने ली बैठक सड़क निर्माण को जनसुनवाई के दिए निर्देश

डीएम मयूर दीक्षित ने गुनोगी-कुंमाई खेत मोटर मार्ग निर्माण को लेकर सम्बंधित अधिकारियों एवं ग्रामीणों के साथ संयुक्त बैठक की। जिसमें बताया गया कि टिहरी विधानसभा क्षेत्र के तहत गुनोगी के एरवाणी नामक तोक से कुंमाई खेत तक मोटर मार्ग निर्माण को लेकर कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। मोटर मार्ग निर्माण को लेकर गुनोगी के पक्षधर ग्रामीण ही बैठक में उपस्थित हुए, जबकि विपक्ष से कोई व्यक्ति उपस्थित नहीं हुआ। विपक्ष से किसी भी व्यक्ति के द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने पर डीएम ने एसडीएम टिहरी को नौ अप्रैल को मौके पर जाकर जन सुनवाई कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में अधिशासी अभियन्ता लोनिवि चम्बा जेएस खाती, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, ग्रामीण दिनेश थपलियाल, सुनील थपलियाल, चिंरजीव थपलियाल, जितेन्द्र आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।