Free Coaching and Career Counseling Launched for Students in Tehri निशुल्क कोचिंग व करियर काउंसलिंग शुरू, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsFree Coaching and Career Counseling Launched for Students in Tehri

निशुल्क कोचिंग व करियर काउंसलिंग शुरू

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में छात्रों के लिए निशुल्क कोचिंग और करियर काउंसलिंग कक्षाओं का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि राहुल गैरोला ने छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीThu, 1 May 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
निशुल्क कोचिंग व करियर काउंसलिंग शुरू

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क कोचिंग व करियर काउंसलिंग कक्षाओं का शुभारंभ किया गया। जिससे छात्र-छात्राएं कक्षाओं में पढ़ाई के साथ-साथ अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। गुरुवार को टिहरी जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक राहुल गैरोला मुख्य अतिथि रहे। राहुल गैरोला ने कोचिंग व करियर काउंसलिंग कक्षा का शुभारंभ किया। प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी ने उनका स्वागत किया। गैरोला ने छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की जानकारी दी। बताया कि कैसे छात्र जिला सहकारी सहित अन्य बैंकों में करियर बना सकते हैं। बैंक पीओ, मैनेजर, कैशियर और कार्यालय सहायक के लिए बैंकिंग की तैयारी कर सकते हैं।

उन्होंने इस दौरान डीबीसी की विभिन्न योजनाओं से भी रूबरू कराया। प्राचार्य प्रो. नेगी ने छात्र-छात्राओं से बदलती परिस्थितियों और चुनौतियों के अनुसार खुद को तैयार करने का आह्वान किया। इतिहास विभाग प्रभारी डॉ. नूर हसन ने छात्रों को ठोस रणनीति अपनाकर तैयारी करने करने का सुझाव दिया। इस मौके पर वाणिज्य विभाग प्रभारी डॉ. विजय सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।