प्रवासन और सामाजिक परिवर्तन पर की गई चर्चा
राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें प्रवासन और सामाजिक परिवर्तन पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि धनोल्टी के विधायक प्रीतम सिंह पंवार और पद्मश्री कल्याण सिंह...

राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रवासन और सामाजिक परिवर्तन पर चर्चा की गई। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में धनोल्टी के विधायक प्रीतम सिंह पंवार व मैती आंदोलन के संस्थापक पद्मश्री कल्याण सिंह रावत और ग्रामीण विकास और पलायन निवारण आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. शरद सिंह नेगी उपस्थित रहे। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रो. दिनेश कुमार ने प्रवासन के सामाजिक और आर्थिक पहलुओं पर चर्चा की। एसडीएसयूवी कैंपस के प्रो. पीके सिंह ने प्रवासन के प्रभावों को कम करने के लिए सामुदायिक भागीदारी के महत्व पर जोर दिया। डॉ. तनु मित्तल ने प्रवासन के कारणों और परिणामों पर विस्तार से चर्चा की। प्रो. रवीव कौशिक ने प्रवासन के संदर्भ में शिक्षा और कौशल विकास की भूमिका पर प्रकाश डाला। डॉ. मनीष कुमार अस्थाना (आईआईटी रुड़की) ने प्रवासन के तकनीकी पहलुओं और इसके प्रभावों पर चर्चा की। इस मौके पर डॉ. श्रुति सेन गुप्ता, डॉ. प्रभात कुमार द्विवेदी, डॉ. कल्पना पंत, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, संगोष्ठी की संयोजक डॉ. गुलनाज फातिमा, प्राध्यापिका डॉ. संगीता कैंतुरा आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।