Farmers in Sant Kabir Nagar Benefit from Verification Exemption for Wheat Sales अब बिना सत्यापन सरकारी क्रय केंद्र पर बेच सकेंगे गेहूं, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsFarmers in Sant Kabir Nagar Benefit from Verification Exemption for Wheat Sales

अब बिना सत्यापन सरकारी क्रय केंद्र पर बेच सकेंगे गेहूं

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के किसानों को अब सरकारी क्रय केन्द्र पर गेहूं बेचने के लिए तहसील के सत्यापन की जरूरत नहीं होगी। आयुक्त ने सत्यापन की अनिवार्यता खत्म कर दी है, जिससे किसान आसानी से अपनी उपज बेच सकेंगे। अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 13 April 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
अब बिना सत्यापन सरकारी क्रय केंद्र पर बेच सकेंगे गेहूं

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के किसानों को सरकारी क्रय केन्द्र पर गेहूं बेचने के लिए अब सत्यापन के झंझट से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा। बिना तहसील के सत्यापन के ही किसान अपनी उपज बेच सकेंगे। किसानों की समस्याओं को देखते हुए आयुक्त ने इसमें छूट दी है। इसके अलावा सभी किसानों 300 प्रतिशत तक अपनी उपज बेच सकते हैं। आयुक्त का आदेश मिलने के बाद क्रय एजेन्सियों के जिम्मेदार तेज हो गए हैं। किसानों से सम्पर्क करना शुरू कर दिए हैं। सभी का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक किसानों से उनके उपज की खरीद की जा सके।

इस बार बाजार में गेहूं की कीमत अधिक होने के कारण सरकारी क्रय केन्द्र पर किसानों की उपस्थिति कम हो रही है। क्रय केन्द्रों के जिम्मेदार किसानों से लगातार सम्पर्क साध रहे हैं। लेकिन सरकारी नियमों की बाध्यता के कारण किसान क्रय केन्द्रों तक नहीं पहुंच रहे हैं। सरकारी क्रय केन्द्र पर अपनी उपज बेचने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ ही तहसील से सत्यापन कराने का भी झाम था। सत्यापन के लिए किसानों को तहसील का चक्कर लगाना पड़ता था। लेकिन अब इससे राहत मिल गई है। आयुक्त ने सत्यापन की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। किसानों को अब तहसील का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। किसान अपनी उपज आसानी से सरकारी क्रय केन्द्र पर बेच सकेंगे।

152 किसानों से 685 एमटी हुई है खरीद

जिले में कुल 48 क्रय केन्द्र बनाए गए हैं। अभी तक इन केन्द्रों पर 152 किसानों ने अपनी उपज बेची है। इन किसानों से 685.42 एमटी गेहूं की खरीद हुई है। कुल 1990 किसानों का ऑनलाइन सत्यापन हो चुका है। जिनसे गेहूं की खरीद की जानी है। लेकिन नई व्यवस्था के तहत अब सत्यापन की बाधा खत्म हो गई है। किसान सीधे अपनी उपज क्रय केन्द्रों पर ले आकर बेच सकते हैं। क्रय केन्द्रों के प्रभारी किसानों से सम्पर्क साधना शुरू कर दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।