Severe Drinking Water Crisis Emerges in Villages Amid Rising Heat शुरू हुआ जलसंकट, प्रशासन बेपरवाह, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsSevere Drinking Water Crisis Emerges in Villages Amid Rising Heat

शुरू हुआ जलसंकट, प्रशासन बेपरवाह

Gangapar News - पालपट्टी,हिन्दुस्तान संवाद। गर्मी के आरंभ में ही कई गांवों में पेयजल संकट बढ़ गया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 13 April 2025 04:24 PM
share Share
Follow Us on
शुरू हुआ जलसंकट, प्रशासन बेपरवाह

गर्मी के आरंभ में ही कई गांवों में पेयजल संकट बढ़ गया है। ग्रामीण पीने के लिए पानी को लेकर इधर-उधर दौड़ना भागना शुरू कर दिए हैं। लोगों ने जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों से पानी की समस्या अभी दूर किए जाने की मांग की है। तो वहीं दूसरी तरफ विभागीय उच्च अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पेयजल की उचित व्यवस्था अभी नहीं की गई तो बाद में स्थित और भयावह हो सकती है। क्षेत्र के पथेलवा पहाड़ी निवासी मंजू देवी, बुद्धि सेन आदि ने बताया कि उनके गांव में अभी से ही पानी की समस्या विकराल हो गई है। गांव में वैसे भी बहुत हैंडपंप है भी नहीं जो एक दो हैं उनमें से भी अभी से पर्याप्त पानी नहीं निकल पा रहा है। एक दो नल पर सैकड़ो परिवार आश्रित हैं। इस गांव में विगत वर्षों में टैंकर से जलापूर्ति की जाती थी जिससे लोगों का केवल गला ही तार हो पता था अभी इस बार तो टैंकर की व्यवस्था भी नहीं दिख रही है। पेयजल की समस्या से इस गांव के न केवल आदमी बल्कि पशु भी जूझ रहे हैं। लोगों को केवल अपने पानी पीने की व्यवस्था नहीं करनी होती उन्हें पशुओं को भी पानी देने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।