युवक की पिटाई में केस दर्ज
Pratapgarh-kunda News - हीरागंज के एक इंटर कॉलेज के पास एक छात्रा कार में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली। वहां लोगों ने युवक को पीटा और वीडियो बनाया। वायरल वीडियो के आधार पर एसआई ने कॉलेज प्रबंधक और अन्य के खिलाफ केस दर्ज...
हीरागंज, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के एक इंटर कॉलेज के पास कार में छात्रा के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में बैठे युवक को पीटने वालों पर एसआई ने केस दर्ज कराया है। इसमें कॉलेज प्रबंधक को भी नामजद किया गया है। महेशगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की एक छात्रा क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में पढ़ती है। पांच दिन पहले वह कॉलेज के बाहर अपने बहनोई के चचेरे भाई के साथ कार में संदिग्ध परिस्थितियों में बैठी मिली। तभी वहां पहुंचे कुछ लोग वीडियो बनाने लगे। साथ बैठे युवक को बाहर निकालकर मारापीटा। इसका वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो संज्ञान में लेकर थाने के एसआई शिवा प्रजापति ने विद्यालय प्रबंधक हरिश्चंद, उनके सहयोगी अनुज मिश्र, तीन-चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।