भाकपा माले हेसालौंग लोकल कमेटी सम्मेलन संपन्न
भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सिर्फ पूंजीपितयों के हित में कर रही है कार्यभाकपा माले हेसालौंग लोकल कमेटी सम्मेलन का आयोजन रविवार को किया गया। सम्मेलन की

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। भाकपा माले हेसालौंग लोकल कमेटी सम्मेलन का आयोजन रविवार को किया गया। सम्मेलन की शुरूआत जयंत गांगुली के प्रतिमा पर केंद्रीय कमेटी सदस्य आरडी मांझी, बैजनाथ मिस्त्री, धनेश्वर तुरी, राज्य कमेटी सदस्य राजेंद्र गोप, जिला सचिव पच्चु राणा ने माल्यार्पण करके किया। इसके बाद रामदेव राम ने झंडोतोलन किया। वहीं सम्मेलन को आरडी मांझी, बैजनाथ मिस्त्री, राजेंद्र गोप, पच्चु राणा, धनेश्वर तुरी, सुंदरलाल बेदिया, अशोक गुप्ता, गोविंद राम ने संबोधित किया। वक्ताओं ने सम्मेलन को संबोधित करते भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना किया। कहा भाजपा नेतृत्व की केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के हित कार्य कर रही है। भाजपा गरीब मजदूर किसान विरोधी पार्टी है। सम्मेलन में 43 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। जिसके रामदेव राम सचिव बनाए गए। सम्मेलन की अध्यक्षता अमृत राणा और संचालन विनोद प्रसाद, कौलेश्वर रजवार रामप्रवेश गोप ने की। जबकि सम्मेलन में उमेश राम, डोमन राणा, बबुन गोप, मदन राम महेंद्र प्रसाद, दिनेश गोप, रमेश प्रसाद, महेश गोप, मंगरा मुंडा, कंदू गोप सुखराम मांझी, दशंय मांझी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।