Giddi Workers Meeting Discussion on Pending Wages and Payment Issues गिद्दी सी संयोजक मंडली की बैठक,, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsGiddi Workers Meeting Discussion on Pending Wages and Payment Issues

गिद्दी सी संयोजक मंडली की बैठक,

गिद्दी, निज प्रतिनिधि।गिद्दी सी संयोजक मंडली की रविवार को गिद्दी सी वर्कर्स क्लब में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता र

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 13 April 2025 04:26 PM
share Share
Follow Us on
गिद्दी सी संयोजक मंडली की बैठक,

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी सी संयोजक मंडली की रविवार को गिद्दी सी वर्कर्स क्लब में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता रतिलाल मरांडी और संचालन गणेश महतो ने की। बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा थाना प्रभारी ने गिद्दी सी सेल मजदूरों के बकाया पैसा के हिसाब करने और भुगतान को लेकर बैठक बुलाए थे। बैठक में पावर प्लांट के लिफ्टरों के साथ मजदूरों के बकाया पैसा के भुगतान को लेकर वार्ता होना था। पर बैठक में लिफ्टर नहीं पहुंचे। इसके बाद गिद्दी सी सेल समिति और संयोजक मंडली के हिसाब में काफी अंतर पाया गया है। इसके बाद थाना प्रभारी ने वार्ता के लिए फिर से समय लिया है। जिसे लेकर संयोजक मंडली ने 16 को बैठक करके निर्णय लेगा। बैठक में राजेश महतो, श्रीनाथ महतो, हृदय कुमार महतो, अर्जुन कुमार, बालदेव महतो, केतर मुंडा, भुनेश्वर बेदिया, तुलसी महतो, प्रदुम्न ठाकुर, असलम अंसारी, मानदेव मुंडा आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।