Motherhood Conference at Shivaji Inter College Inspiring Students for Discipline and Respect बालक की प्रथम गुरु होती है मां, करें हमेशा सम्मान , Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsMotherhood Conference at Shivaji Inter College Inspiring Students for Discipline and Respect

बालक की प्रथम गुरु होती है मां, करें हमेशा सम्मान

Siddhart-nagar News - डुमरियागंज तहसील के शिवाजी इंटर कॉलेज में मातृत्व सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस दौरान छात्रों को जीजाबाई के जीवन से प्रेरणा लेने और शिक्षा में मेहनत करने का संदेश दिया गया। प्रधानाचार्य प्रतिमा सिंह ने मां...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSun, 13 April 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
बालक की प्रथम गुरु होती है मां, करें हमेशा सम्मान

पथरा बाजार (सिद्धार्थनगर), हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के शिवाजी इंटर कॉलेज बरगदवा में रविवार को मातृत्व सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमे छात्र-छात्राओं को शिवाजी की मां जीजाबाई के जीवन प्रसंग को बताते हुए अनुशासित ढंग से मेहनत लगन से शिक्षा ग्रहण करने और होनहार बनने का आह्वान किया गया। रघुवर प्रसाद बालिका विद्यालय सिद्धार्थनगर की प्रधानाचार्य प्रतिमा सिंह ने कहा कि बालक की प्रथम गुरु मां होती है, मां का हमेशा सम्मान करें। मातृत्व सम्मेलन आयोजित करने का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को मातृत्व शक्ति का अहसास कराना है। बच्चों को अपने माता पिता, अभिभावकों का पूरा आदर सम्मान करना चाहिए। प्रधानाचार्य प्रतिमा सिंह ने कहा कि कॉलेज में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के साथ ही अच्छे पठन पाठन के साथ अन्य सामाजिक गतिविधियों में पूरा ध्यान दे रहा है। उन्होंने कहा कि हर बालक की प्रथम गुरु मां होती है। मां एक सृजनकर्ता की श्रेणी में आती है। भारतीय इतिहास में शिवाजी की माता जीजाबाई का उदाहरण मातृत्व के रूप में बार-बार लिया जाता है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कृष्ण प्रताप सिंह, प्रबंधक सूर्य प्रकाश सिंह, रामकेवल यादव, रामकुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।