अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
Shravasti News - श्रावस्ती के सिरसिया बाजार में प्रशासन ने सड़क पर अतिक्रमण को हटाने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया। दुकानदारों द्वारा पटरियों पर सामान रखने से सड़क संकरी हो गई थी। पुलिस ने निर्देश दिए कि दोबारा...

श्रावस्ती, संवाददाता। बाजारों में सड़क पर अतिक्रमण बड़ी समस्या बनी हुई है। जिसपर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर रखा है। सिरसिया बाजार में पुलिस की ओर से अभियान चलाकर जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटवाया गया। सिरसिया थाना क्षेत्र के सिरसिया बाजार में सड़क के दोनों ओर पटरियों पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा था। दुकानदार सड़क की पटरियों पर सामान रखते थे जिससे सड़क संकरी हो जाती थी। कई लोगों ने दुकान के बाहर ऊपर टीनशेट निकाल लिया था। इस समस्या को हिन्दुस्तान ने पांच अप्रैल को अतिक्रमण से लोगों को परेशानी शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था। जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस को बाजार में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। रविवार को सिरसिया थाना प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज ने पुलिस टीम के साथ जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान पटरियों पर रखे सामान हटाए गए, घर के आगे बने चबूतरे को जेसीबी से हटवाया गया। साथ ही ऊपर निकलने टीम को तत्काल हटाने का निर्देश दिया गया। जिसके बाद लोग खुद ही टीनशेट हटाते दिखे। वहीं पुलिस ने लोगों को दोबारा अतिक्रमण न करने की हिदायद दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।