प्रतिमा स्थल की सुरक्षा व रख-रखाव को लेकर सौंपा ज्ञापन
झारखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव मनोज सहाय पिंकू ने बिहार के महामहिम राज्यपाल को कृष्ण बल्लभ सहाय की प्रतिमा स्थल की सुरक्षा और रख-रखाव के लिए मांग पत्र सौंपा। यह मांग पत्र पटना में आयोजित अखिल भारतीय...

झुमरीतिलैया निज प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव मनोज सहाय पिंकू ने बिहार राज्य के पटना में पुराना सचिवालय रोड पर स्थित स्वतंत्रता सेनानी सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कृष्ण बल्लभ सहाय की प्रतिमा स्थल की सुरक्षा और रख-रखाव को लेकर बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को मांग पत्र सौंपा। बता दें कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पटना में आयोजित दो दिनी राष्ट्रीय सम्मेलन में राष्ट्रीय संगठन सह सचिव के रूप में भाग लेने श्री सहाय पटना पहुंचे थे। जबकि रविवार अवकाश होने पर महामहिम से मुलाकात ना हो पाने के कारण राज्यपाल के बाहरी सुरक्षा कक्ष में प्रतिनिधि द्वारा यह मांग पत्र सुपुर्द किया गया। श्री सहाय ने महामहिम राज्यपाल बिहार को सौंप गए मांग पत्र की प्रतिलिपि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कांत सहाय को भी सौंप कर पूर्व मुख्यमंत्री कृष्ण बल्लभ सहाय के पटना सचिवालय पथ स्थित प्रतिमा के सौंदर्य करण का मांग रखा। श्री सहाय ने विश्वास जताया कि जल्द ही महामहिम राज्यपाल के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा उक्त प्रतिमा स्थल को संजोने- संवारने का काम किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।