कलश यात्रा के साथ श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा रूद्र महायज्ञ आज से
झुमरीतिलैया के नवादा बस्ती में एक कुंडीय हनुमत शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा रूद्र महायज्ञ का आयोजन सोमवार को शुरू हो रहा है। लगभग 351 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस अवसर पर महामंडलेश्वर...

कोडरमा हिंन्दुस्तान प्रतिनिधि। झुमरीतिलैया के नवादा बस्ती में श्री पंच दिवसीय एक कुंडीय हनुमत शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा रूद्र महायज्ञ का आयोजन सोमवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हो रहा है। लगभग 351 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो फुटानी चौक, बेलदार मुहल्ला, कोरियाडीह होते हुए यज्ञ मंडप तक पहुंचेगी। कलश यात्रा का उदघाटन महामंडलेश्वर सुखदेव जी महाराज करेंगे। महामंडेश्वर कलश यात्रा में भी शामिल होंगे। जबकि विधायक डॉ नीरा यादव भी कलश यात्रा में शामिल होंगी। रूद्र महायज्ञ को लेकर पूरे इलाके में भक्तिमय माहौल है। उत्तर प्रदेश से आए आचार्यों द्वारा पूजन-अनुष्ठान और वृंदावन से आए आचार्य भानु प्रकाश जी महाराज,महेश प्रसाद शास्त्री प्रवचन करेंगे। करीब चार घंटे के कलश यात्रा के बाद राजद नेता संजय यादव द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया है। इधर यज्ञ को लेकर यज्ञ मंडप पूरी तरह तैयार है। मंदिर को सजाया-संवारा गया है। इलाके में शुद्धता बनी रहे, इसके लिए मदिरा-मांस आदि सेवन पर रोक लगाया गया है। यज्ञ के दौरान प्रतिदिन रात आठ से 11 बजे तक प्रवचन किया जाएगा। 17 अप्रैल को नगर भ्रमण और 18 को प्राण प्रतिष्ठा, हवन के साथ यज्ञ का समापन होगा। यज्ञ में सभी लोग बढ-चढ़कर भागीदारी निभा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।