Service Workers Protest Against THR Distribution Issues in Thakurganj ठाकुरगंज में सेविका-सहायिकाओं ने बैठक कर भरी हुंकार, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsService Workers Protest Against THR Distribution Issues in Thakurganj

ठाकुरगंज में सेविका-सहायिकाओं ने बैठक कर भरी हुंकार

ठाकुरगंज एक संवाददाता।ठाकुरगंज में सेविका-सहायिकाओं ने बैठक भरी हुंकारठाकुरगंज में सेविका-सहायिकाओं ने बैठक भरी हुंकारठाकुरगंज में सेविका-सहायिकाओं ने

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 14 April 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
ठाकुरगंज में सेविका-सहायिकाओं ने बैठक कर भरी हुंकार

ठाकुरगंज, एक संवाददाता। सेविका-सहायिका संघ की बैठक शनिवार को प्लस टू उच्च वद्यिालय में आयोजित की गयी। बैठक में सभी ने सरकार के नए नियमो के अनुसार टीएचआर वितरण में आने वाली समस्याओं पर चर्चा करते हुए विरोध जताया। अध्यक्ष जहांआरा बेगम, उपाध्यक्ष लजुना प्रवीण, सचिव निफदत प्रवीण, कोषाध्यक्ष कोहिनूर बेगम,रेखा देवी संग अन्य ने बताया कि फेस के माध्यम से लाभार्थी का मिलान करके सेविकाओं द्वारा टी एच आर वितरण करना सभंव नही है। आधार कार्ड में गड़बड़ी मोबाईल से लिंकेज नही होने के कारण लगातार सामने आ रही है। लाभुकों के पास मोबाईल नहीं होने के कारण सत्यापित नही होने से लाभुक टी एचआर से वंचित हो जायेगे।जिससे हमलोगों को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा। ऐसे लाभार्थी जिनका आधार रश्तिेदार के मोबाईल से लिंकेज है उनको भी परेशानी का सामना करना पडेगा। पोषक क्षेत्र में मोबाईल नेटर्वक में समस्या आने से लाभार्थी पोषाहार से वंचित हो सकते हैं। विभाग द्वारा हमलोगो को दिए गए मोबाइल खराब होने की स्थिति में दूसरे के मोबाइल से कार्य करना पडता है। लाभुकों द्वारा फोटो लेने पर विरोध किया जाता है। ऐसी स्थिति में सेविका-सहायिका कैसे टी एचआर का वितरण कर सकेगी। इसलिए विभाग जारी नए नियमो के विरोध में संघ द्वारा पहले प्रखंड स्तरीय उसके बाद जिलास्तरीय,उसके बाद प्रमंडल व राज्यस्तरीय बैठक आयोजित करके विरोध जताया जाएगा। सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो आंदोलन करने पर विवश होंगे। इस मौके पर शबीना बेगम, हलीना बेगम, सुभा रानी धोष, छवि रानी पंडित, रजिया बेगम संग दर्जनों सेविका सहायिका उपस्थित थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।