Health Department Alerts for Heatwave Threat in District हीटवेव से निबटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsHealth Department Alerts for Heatwave Threat in District

हीटवेव से निबटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार

Firozabad News - जिला स्वास्थ्य विभाग हीटवेव के खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह से अलर्ट है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी स्वास्थ्य इकाइयों को निर्देश दिए हैं कि वे शासन की गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक प्रबंध करें।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 14 April 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
हीटवेव से निबटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार

जनपद में हीटवेव के खतरे की आशंका को भांपते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है। शासन के निर्देशों के बाद विभागीय अधिकारियों ने इसके लिए अभी से ठोस कदम उठाना शुरू कर दिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामबदन राम ने सभी चिकित्सा अधीक्षक, एमओआईसी को पत्र के माध्यम से अपनी-अपनी स्वास्थ्य इकाइयों पर सभी प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा है कि हीटवेव को लेकर शासन ने जो गाइडलाइन जारी की है। उसके अनुरूप अपने-अपने स्वास्थ्य केंद्रों पर चौकिसी बरती जाए। हीटवेव का खतरा सबसे अधिक बच्चों को रहता है इसलिए सभी चिकित्सा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में संचारी रोग अभियान की तरह हीट वेह को लेकर विशेष अभियान चलाएं। मौसम विभाग द्वारा जो संकेत दिए जा रहे हैं तो उसके अनुसार आगामी दिनों में गर्मी अपना रिकॉर्ड तोड़ सकती है। ऐसी दशा में हीटवेव का खतरा बढ़ जाता है। इसको देखते हुए शासन द्वारा इसके लिए संचारी रोग की तरह गाइडलाइन जारी की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।